पीएम मोदी द्वारा निगम अफसर के साथ मारपीट करने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय की रिहाई का जश्न मनाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं की भर्त्सना करना ताजगी देने वाला है. इससे पहले उनके एक मंत्री द्वारा लिंचिंग के आरोपी को माला पहनाना और समर्थकों द्वारा हेट क्राइम के बचाव किया गया था जिस पर मोदी की चुप्पी उनका बचाव करने जैसी थी. लेकिन अगर यह मोदी 2.0 है, तो यह एक बहुत जरूरी बदलाव है.
आईएनएस विराट को स्क्रैप के रूप में बेचना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन आर्थिक रूप से बोझिल नौसेना के पास कोई विकल्प नहीं
बिना धन के आईएनएस विराट को एक संग्रहालय में बदलना, भारतीय नौसेना के पास इसे स्क्रैप के रूप में बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सैन्य इतिहास का संरक्षण जरूरी है. लेकिन हर साल, जहाजें बंद होती हैं. एक 200-जहाज बल का लक्ष्य रखने वाली नौसेना को पुरानी संपत्ति को बनाए रखने के साथ वित्तीय तनाव का बोझ नहीं दिया जा सकता है.