एमएमआरडीए बिल खदानों और खनिजों के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित सुधार लाने वाला है. यह इस बेहद फायदेमंद कारोबार में उत्पादकता, लाभप्रदता और अवैध खनन की जैसी समस्याओं का समाधान देने वाला है. अच्छी तरह से विनियमित, वैध और निजी खनन पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचाने वाला भी साबित हो सकता है. केंद्र-राज्य की राजनीति अब इसमें कोई बाधा नहीं बननी चाहिए.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के विशेष सशस्त्र विधेयक में अधिनायकवाद की बू आती है. बिहार के लिए ‘पुलिस राज’ उचित नहीं