पत्रकारिता का पहला सिद्धांत, लोकतंत्र, कानून का शासन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की प्रतिबद्धता यही है कि अन्याय पर हमारा विरोध सशर्त नहीं होना चाहिए. इसलिए, अर्णब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई की हम एक सुर में निंदा करते हैं. यह असभ्य, बदले से परिपूर्ण, जरूरत से ज्यादा और आखिरकार आत्मघाती भी है.एक पुलिसिया राज किसी दूसरे से कम खराब नहीं माना जा सकता है.
होम50 शब्दों में मतअर्णब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई असभ्य, बदले से ओतप्रोत और आत्मघाती है
अर्णब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई असभ्य, बदले से ओतप्रोत और आत्मघाती है
दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.
 
                                    
	Text Size:
 	
					 
 
    share & View comments

