scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतलवप्रीत सिंह की रिहाई दिखाती है कि पंजाब सरकार सशस्त्र गुंडों से डरी, ये अलगाववादियों की मदद करेगा

लवप्रीत सिंह की रिहाई दिखाती है कि पंजाब सरकार सशस्त्र गुंडों से डरी, ये अलगाववादियों की मदद करेगा

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर 50 शब्दों में सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

अपहरण के आरोपी लवप्रीत सिंह को रिहा करने का पंजाब सरकार का फैसला कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की हिंसक भीड़ को खुश करेगा, जिसने अजनाला पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया, ये अलगाववादी ताकतों को मजबूत करेगा. यह दिखाता है कि सरकार सशस्त्र गुंडों से डर गई है. एक हिचकिचाहट, एक अनुभवहीन सीएम और गैर-भाजपा सरकारों को शत्रु के तौर पर देखने वाले केंद्र के बीच समय निकलता जा रहा.

 

share & View comments