भारती और चीन ने एक बार फिर साझा बयान जारी किया है और इस दफा लद्दाख क्षेत्र में जारी गतिरोध को कम करने पर ज़ोर दिया गया है. हालांकि यथास्थिति की बहाली अभी होती नहीं दिख रही है. भारत के पास अपनी रक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, दबाव बनाए रखना और बातचीत जारी रखने का ही विकल्प बाकी है.
होम50 शब्दों में मतLAC पर यथास्थिति की बहाली अभी होती नहीं दिख रही है, भारत को चीन पर दबाव बनाने के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए
