scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतकिरण बेदी को हटाना सही फैसला, केंद्र के विस्तारित दफ्तर के रूप में राज भवन को काम करना बंद करना चाहिए

किरण बेदी को हटाना सही फैसला, केंद्र के विस्तारित दफ्तर के रूप में राज भवन को काम करना बंद करना चाहिए

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाया जाना सही फैसला है, भले ही कारण ठीक न हो. एक चुनी हुई सरकार के कामकाज में दखल देने के लिए वो इसकी हकदार थीं, इसलिए नहीं कि एनडीए उन्हें चुनावी लाइबिलिटी के तौर पर देखता है. केंद्र के विस्तारित दफ्तर के रूप में राज भवन को काम करना बंद करना चाहिए.

share & View comments