scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होम50 शब्दों में मतअनंतनाग में हत्याएं, कश्मीर को लेकर प्रोपेगेंडा के कारण सरकार के संतुष्ट हो जाने के ख़तरे को दिखाती है

अनंतनाग में हत्याएं, कश्मीर को लेकर प्रोपेगेंडा के कारण सरकार के संतुष्ट हो जाने के ख़तरे को दिखाती है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

कोकेरनाग के पास 3 अफसरों की हत्या इस खतरे को दिखाती है कि सरकार अपने कश्मीर प्रोपेगेंडा से संतुष्ट हो गई है. यह सच है कि 2008 के बाद से हिंसा में कमी आई है. लेकिन यहां एक पैटर्न है: जिहादियों ने हाल ही में कई सफल हमले किए हैं और बिना किसी नुकसान के बच निकले हैं. उनके संकल्प को कमतर आंकना संकट को न्यौता देना है.

 

share & View comments