scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होम50 शब्दों में मतबाइडन-शी की बैठक तनावों को कम करने में मदद करेगी, US-चीन का बात करना अपने आप में उपलब्धि है

बाइडन-शी की बैठक तनावों को कम करने में मदद करेगी, US-चीन का बात करना अपने आप में उपलब्धि है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

राष्ट्रपति जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच पहली आमने-सामने की शिखर वार्ता से कोई सफलता मिलने की उम्मीद नहीं थी और न ही हुई. लेकिन हो सकता है कि यह तापमान (गुस्से) घटाने में कामयाब रहा हो, जो कई तरह के तनावों और बयानबाजी से बढ़ रहा था. दो शक्तियों का बात करना उपलब्धि है.

 

share & View comments