scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतऑक्सीजन आपूर्ति के लिए तूतीकोरिन संयंत्र खोलने के लिए टीएन सरकार का अच्छा कदम, स्टरलाइट भी प्रशंसा का हकदार है

ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए तूतीकोरिन संयंत्र खोलने के लिए टीएन सरकार का अच्छा कदम, स्टरलाइट भी प्रशंसा का हकदार है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

तमिलनाडु सरकार ने इस शर्त पर तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर प्लांट को फिर से खोलने की अनुमति देकर सही कदम उठाया है कि वह अपनी मशीनरी का इस्तेमाल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए करेगा. कंपनी की तरफ से यह प्रस्ताव भी अच्छी पहल है कि वह तांबे के बजाय ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा.

अच्छा है कि US भारत की अब मदद कर रहा, लेकिन फिर भी समय पर एक ट्वीट बेहतर होता

यह अच्छा है कि अमेरिका ने भारत के संकट पर प्रतिक्रिया दिखाई है. यह बाइडन के लिए एक कठिन सबक है. दुनिया बदल गई है, नए गठजोड़ उभर आए हैं. अमेरिका को ज्यादा चुस्त होना चाहिए और संदेह को बढ़ने नहीं देना चाहिए. यहां तक कि समय पर एक ट्वीट मददगार होता. अमरेकिा-भारत का गठजोड़ अभी भी शैशव अवस्था में है. इसकी सावधानी भरी नर्सिंग की जरूरत है.

share & View comments