इज़रायल गाजा पर बमबारी कर उसे मलबे में नहीं बदल सकता. उसे अपनी रक्षा करने और आतंकवाद का जवाब देने का अधिकार है, लेकिन नागरिक क्षेत्रों को इस प्रकार निशाना बनाना कोई रास्ता नहीं है. इज़रायल के लिए अपने सहयोगियों का स्पष्ट समर्थन पाना कठिन होता जा रहा है. इससे मध्य पूर्व नेतृत्व की भूमिका ईरान को सौंपने का भी जोखिम है.
होम50 शब्दों में मतइज़रायल को अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है, लेकिन गाजा के सिविलियन एरिया पर बमबारी करना सही नहीं
