सिंगापुर के पीएम ली हेइन लूंग का बयान कि भारत के आधे सांसदों पर अपराधिक मामले हैं- इसपर नई दिल्ली द्वारा फटकार लगाने का फैसला दिखाता है कि हम कितनी पतली चमड़ी हो गए हैं और नया भारत कितनी आसानी से नाराज हो जाता है. इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के लोकतंत्र को अपराध और भ्रष्टाचार ने नुकसान पहुंचाया है. शायद गुस्सा इसलिए आ रहा है कि लूंग ने नेहरू की तारीफ की है.
होम50 शब्दों में मतसिंगापुर के प्रधानमंत्री पर भारत की प्रतिक्रिया देखाती है कि हमारी कितनी पतली चमड़ी है
