भारत की जनसंख्या के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन की टिप्पणी में भेदभाव झलकती है. जब उनसे पूछा गया कि भारत चीन की आबादी से आगे निकल रहा है, तो उन्होंने जवाब में कहा, “साइज से ज्यादा टैलेंट रिसोर्स मायने रखता है.” उनकी यह टिप्पणी भारत के प्रति उनके नज़रिए और अहंकार को दर्शाती है.
होम50 शब्दों में मतभारत की जनसंख्या के आंकड़ों पर चीन की प्रतिक्रिया, उसके अहंकार और भेदभाव को दिखाता है
भारत की जनसंख्या के आंकड़ों पर चीन की प्रतिक्रिया, उसके अहंकार और भेदभाव को दिखाता है
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
