scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम50 शब्दों में मतटोक्यो में भारतीय हॉकी का उदय कोई संयोग की बात नहीं है, IPL-स्टाइल का पुनरुद्धार हमें क्रिकेट जैसी वैश्विक ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद...

टोक्यो में भारतीय हॉकी का उदय कोई संयोग की बात नहीं है, IPL-स्टाइल का पुनरुद्धार हमें क्रिकेट जैसी वैश्विक ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद कर सकता है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

टोक्यो ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी का उदय कोई संयोग की बात नहीं है. यह कुछ संस्था निर्माताओं, प्रशिक्षकों और निडर नई प्रतिभाओं द्वारा एक मरते हुए खेल को पुनर्जीवित करने के लिए एक दशक का अथक प्रयास है और इसे हासिल करने के लिए सब एक साथ आये. आईपीएल-शैली की पेशेवर लीगों को फिर से शुरू करना चाहिए. भारतीय क्रिकेट की तरह हॉकी को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर खड़ा कर सकता है.

 

share & View comments