चीन में शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने के आह्वान को भारत ने खारिज कर दिया. चीन ने एक ऐसी घटना से जवाब दिया है जहां गलवान में घायल एक पीएलए अधिकारी ने ओलंपिक मशाल संभाली. भारत को इस संघर्ष के कारण जन्मे राष्ट्रवाद से उबरने की उम्मीद थी. ऐसा लगता है कि बीजिंग इस अवसर को न चूकने देने के लिए दृढ़ है.
होम50 शब्दों में मतभारत ने ओलंपिक बहिष्कार को खारिज किया जिसके बाद गलवान मुद्दे को ले आया चीन, मौके नहीं गंवा सकता बीजिंग
