देश में 18+ के लोगों के लिए 1 मई से शायद ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो पाए, जो कि शर्म की बात है. लेकिन सबसे बड़ी चूक है वैक्सीनेशन की धीमी गति, पिछले 10 दिनों में हर दिन करीब 25 लाख से भी कम लोगों को ही वैक्सीन लगी है. भारत का वैक्सीनेशन कार्यक्रम अब एक राष्ट्रीय शर्म की बात हो गई है.
सोली सोराबजी भारतीय उदारवाद और मानवाधिकार के संरक्षक थे
सोली सोराबजी की मृत्यु से भारत ने उदारवाद और मानवाधिकार के एक संरक्षक को खो दिया. अटार्नी जनरल के अलावा सोराबजी भारतीय संवैधानिक इतिहास के कई निर्णायक क्षणों के लिए प्रेरणा थे. फिर भी, जैज सोराबजी का ‘पहला प्यार’ बना रहा, एक ऐसी कला जिसने उन्हें ‘अदालतों में परिस्थितियों को सुधारने’ में मदद की.