नकारात्मक थोक मुद्रास्फीति के साथ-साथ 7.4% की खुदरा मुद्रास्फीति, महंगाई के उपायों के फिर से आकलन की तत्काल जरूरत को दिखाता है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 45.86 खाद्य का वेटेज बहुत ज्यादा है, खासतौर से तब जब 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा. इस तरह का गड़बड़ डेटा, देर से किए गए सरकारी सर्वेक्षणों नतीजा होता है.