बड़ी साझा सीमाएं, सुरक्षा हित, जनजातीय समानता और चीन ने म्यांमार संकट के प्रति भारत की प्रतिक्रिया को एक विकट चुनौती बना दिया है. दिल्ली को निष्पक्ष छवि वाले अपने प्रभाव का इस्तेमाल तामाडो जुंटा का दमन रोकने और वहां जल्द से जल्द लोकतंत्र की बहाली के लिए करना चाहिए. भारत को शरणार्थियों को आश्रय देने की अपनी छवि को भी बरकरार रखने की जरूरत है.
होम50 शब्दों में मतभारत म्यांमार सेना के साथ निष्पक्ष रुख अपनाए, और शरणार्थियों के मददगार वाली छवि को बरकरार रखे
