भारत के मौजूदा भयानक ऑक्सीजन संकट में ट्राएज की अभी सबसे ज्यादा जरूरत है. अस्पतालों में जगह नहीं है और केयर सेंटर्स की कमी है. सरकार को तुरंत प्रोटोकॉल बनाकर सबसे ज्यादा जरूरत की स्थिति, मरीजों को प्राथमिकता और उस हिसाब से संसाधनों का आवंटन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचानी चाहिए और इससे थोड़ी बहुत उसकी प्रतिष्ठा भी बची रह सकेगी.
होम50 शब्दों में मतभयानक ऑक्सीजन संकट में 'ट्राएज़' की जरूरत, सरकार को ज्यादा से ज्यादा जान बचानी चाहिए और अपनी प्रतिष्ठा भी
