सीमा क्षेत्रों में 44 पुलों का उद्घाटन बड़ी खबर है, न केवल इसलिए कि वे महत्वपूर्ण हैं बल्कि टाइमिंग के कारण भी. भारत को चीन की बराबरी करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है. लेकिन नए पुलों के माध्यम से यह संदेश देना चाहिए कि नई दिल्ली सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
जगन का SC जज पर निशाना साधना ख़राब राजनीतिक टैक्टिक है, कोर्ट को अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए इसका समाधान करना चाहिए
आंध्र के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने सार्वजनिक रूप से एससी जज पर भ्रष्टाचार और पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए जटिल समस्याओं का पिटारा खोल दिया है. सीएम के रूप में जगन की असहिष्णुता बढ़ रही है, लेकिन यह एक ख़राब राजनीतिक टैक्टिक है. सुप्रीम कोर्ट को अपनी प्रतिष्ठा के हित में इस प्रकरण की तह तक जाना चाहिए.