scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतबटला हाउस मामले में IM ऑपरेटिव को सजा होना कांग्रेस के लिए सबक, आतंकवाद पर पाखंड दुखदायी है

बटला हाउस मामले में IM ऑपरेटिव को सजा होना कांग्रेस के लिए सबक, आतंकवाद पर पाखंड दुखदायी है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर एमसी शर्मा की हत्या के अपराध में आईएम ऑपरेटिव आरिज़ खान को सज़ा होने के बाद कई साजिश के सिद्धांत खत्म हो जाने चाहिए. यह कांग्रेस के लिए काफी कठिन सबक है कि पाखंड, खासकर आतंक के मामले में पीड़ादायी होता है. यूपीए ने मरणोपरांत शर्मा को अशोक चक्र से सम्मानित किया था लेकिन जब कुछ प्रमुख नेताओं ने इसे मुठभेड़ कहा तो कांग्रेस चुप रह गई थी.

share & View comments