scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होम50 शब्दों में मतएससी शाहीन बाग की ट्रैफिक समस्या पर समय बर्बाद करने के बजाय जामिया में पुलिस की बर्बरता पर ध्यान दे

एससी शाहीन बाग की ट्रैफिक समस्या पर समय बर्बाद करने के बजाय जामिया में पुलिस की बर्बरता पर ध्यान दे

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

सुप्रीम कोर्ट का यह काम नहीं है कि वह शहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से उनकी जगह को खाली करने के लिए पैनल नियुक्त करे. यह समय की बर्बादी है और अदालत की संस्थागत पूंजी को कम करती है. जामिया के छात्रों पर पुलिस की बर्बरता को प्राथमिकता देने के बजाय ट्रैफिक जाम को प्राथमिकता देना

सोनिया गांधी को अगर पार्टी को बचाना है तो राहुल और कांग्रेस को अलग करके देखना होगा

कांग्रेस की दिल्ली में हार के बाद खुल कर सिर फुटौव्वल शुरू हो गई है. इस हालात के पीछे मुख्य कारण हाई कमान से पार्टी काडर का गुस्सा और निराशा है. अगर सोनिया गांधी कांग्रेस को बचाना चाहती हैं तो उन्हे एक नेता की तरह व्यवहार करना पड़ेगा और पार्टी के भविष्य को राहुल गांधी से बांध कर नहीं देखना चाहिए.

एससी का महिला अफसरों पर फैसला सेना की चिंताओं और याचिकाकर्ताओं की मांगें स्मार्ट तरीके से संतुलित करता है

सुप्रीम कोर्ट ने एक स्मार्ट फैसला दिया है जो युद्ध की स्थिति में महिलाओं की भूमिका पर सेना की चिंताओं और कमांड पदों के लिए याचिकाकर्ताओं मांगों को ध्यान में रखता है. कमांड पदों को केवल तभी खोला जा सकता है जब स्थायी कमीशन की अनुमति दी गई हो, और इस साल की शुरुआत में एससी के आदेश के बावजूद ऐसा किया गया हो.

share & View comments