scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होम50 शब्दों में मतIBC प्रक्रिया से जेट एयरवेज को मदद मिली, अब मामला डीजीसीए और सरकार के हाथ में

IBC प्रक्रिया से जेट एयरवेज को मदद मिली, अब मामला डीजीसीए और सरकार के हाथ में

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

जेट एयरवेज के लिए दिवाला और बिक्री की कार्यवाही सुचारू ढंग से आगे बढ़ाने में भारत की आईबीसी प्रक्रिया ने कुशलतापूर्वक और सही दिशा में काम किया है. अब डीजीसीए और सरकार को अपना काम करने में और तेजी लानी चाहिए. जेट का पुनरुद्धार सीधे तौर पर हजारों नौकरियों का अवसर मुहैया करा सकता है और इसके इर्द-गिर्द बड़ी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सकता है—यह महामारी की आपदा में एक और अवसर है.


यह भी पढ़ें: तीसरा मोर्चा एक नाकाम विचार, भारत में केवल कांग्रेस या BJP के साथ ही गठबंधन सरकार स्थिर


 

share & View comments