scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतदिल्ली दंगा मामले में आरोपियों के वकील पर दिल्ली पुलिस की रेड और कंप्यूटर को सीज़ करना निंदनीय है

दिल्ली दंगा मामले में आरोपियों के वकील पर दिल्ली पुलिस की रेड और कंप्यूटर को सीज़ करना निंदनीय है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

दिल्ली दंगा मामले में कई मुस्लिम आरोपियों के वकील महमूद प्राचा पर दिल्ली पुलिस द्वारा रेड और उनके कंप्यूटर को सीज़ करना निंदनीय है. निष्पक्ष आपराधिक न्यायिक व्यवस्था के लिए वादी और वकील के बीच गोपनीयता महत्वपूर्ण है. अगर दिल्ली पुलिस इसी तरह आगे बढ़ती है तो ये राज्य सरकारों के लिए भयानक मिसाल पेश करेगी.

क्या ये पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है कि आतंकी साजिश रचने वाला ओमर शेख खुला घूम रहा है

अमेरिका के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में ओमर शेख के खिलाफ चाहे जो कुछ भी सबूत हो लेकिन एक तथ्य पर कोई शक नहीं है- उसके आतंकवादी सहयोगियों द्वारा उसे आईसी-814 के हाईजैक होने पर पैसेंजर्स के बदले छुड़ाया गया था. क्या ये पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है कि आतंकी साजिश रचने वाला खुलेआम घूम रहा है.

 

 

share & View comments