scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतथिएटराइजेशन पर जनरल नरवणे ठीक हैं, भारत को राष्ट्रीय सुरक्षा पर पहले ध्यान देना चाहिए

थिएटराइजेशन पर जनरल नरवणे ठीक हैं, भारत को राष्ट्रीय सुरक्षा पर पहले ध्यान देना चाहिए

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने महत्वपूर्ण बात पर नजर डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के बिना थिएटराइजेशन की बात करना बिल्कुल ठीक बात नहीं है. यह जरूरी होगा कि पहले चुनौतियों और देश के सामने आसन्न युद्धों पर ध्यान लगाया जाए, उसके बाद थिएयटराइजेशन पर.

EWS कोटे को खत्म करने का कर्नाटक सरकार का फैसला BJP की विकास की राजनीति को झूठा साबित करता है

बीजेपी की कर्नाटक सरकार द्वारा वोक्कालिगा और लिंगायतों का आरक्षण कोटा बढ़ाने के लिए उन्हें फिर से वर्गीकृत करने का कदम चुनाव से पहले जीतने की बेताब कोशिश है. उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे में कटौती की कानूनी वैधता संदिग्ध है. चुनावी रणनीति के तौर पर बार-बार आरक्षण का इस्तेमाल विकास की राजनीति के बीजेपी के दावों को झूठा साबित करता है.

share & View comments