चाहे वह परमाणु संचालित पनडुब्बी हो, मैकडॉनल्ड्स या कोका-कोला का मामला, फ्रांस में अमेरिकी विरोधी भावना एक गहरा सांस्कृतिक युद्ध की वजह से है. इस बार नाटो के अंदर पहली बड़ी सार्वजनिक झड़प के कारण फ्रांसीसी रोष ने दूतों को वापस बुलाने और इवेंट्स को रद्द करने की नौबत ले आई. हमेशा की तरह, फ़्रांसीसी अपवादवाद को किसी भी वैश्विक बहस पर हावी होना है.