मोदी सरकार का राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (पॉम ऑयल) एक व्यावहारिक विचार है. ये कोई कारण नहीं है कि भारत जैसा संसाधन संपन्न देश स्वयं पाम के तेल का उत्पादन नहीं कर सकता है और उसे महंगे आयात पर निर्भर रहना चाहिए. जबकि किसानों को पाम उगाने के लिए प्रोत्साहन की आवश्यकता है. इंसेंटिव/एमएसपी के लिए सनसेट क्लॉज़ को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए.
होम50 शब्दों में मतकिसानों को Palm उगाने के लिए प्रोत्साहन की जरूरत है लेकिन MSP के लिए सनसेट क्लॉज़ को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए
