scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम50 शब्दों में मतकिसान आंदोलन से भी उतना ही कोविड फैलता है जितना कि कुंभ या ईद की खरीददारी से. इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए

किसान आंदोलन से भी उतना ही कोविड फैलता है जितना कि कुंभ या ईद की खरीददारी से. इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

यह मनहूस कोरोनावायरस किसी के भगवान से प्यार नहीं करता . यह किसी के सामाजिक जीवन, शादी, अंतिम संस्कार या जश्न से भी अलग नहीं रहता है . यह किसी की विचारधारा या राजनीति का भी समर्थन नहीं करता है. यह भीड़ से प्यार करता है . किसान आंदोलन भी कुंभ, ईद की खरीदारी या शादी जितना कोरोना को फैलाने की क्षमता रखता है. नेताओं को इसे तुरंत निलंबित करना चाहिए.

 

share & View comments