scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतफेसबुक ने अपना नाम बदला है लेकिन अपना काम नहीं

फेसबुक ने अपना नाम बदला है लेकिन अपना काम नहीं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

फेसबुक अब मेटा नाम से जाना जाएगा लेकिन उसने अपने कामों में बदलाव नहीं किया है. विवाद के मामलों के बाद कंपनी का नाम या लोगो बदलना कोर्पोरेट की पुरानी तरकीब रही है. ये वैसा है जैसे सुबह उठने के बाद अपनी शक्ल ठीक न लगने की सूरत में शीशे पर क्रीम लगा देना. असलियत को ठीक करना चाहिए न कि इमेज को.

share & View comments