scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होम50 शब्दों में मतमॉडर्ना तक मत रुको, Covovax, Pfizer, J&J को भी मंजूरी दें क्योंकि भारत को टीकों की जरूरत है

मॉडर्ना तक मत रुको, Covovax, Pfizer, J&J को भी मंजूरी दें क्योंकि भारत को टीकों की जरूरत है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

मॉडर्ना के कोविड वैक्सीन को भारत में उपयोग के लिए स्वीकृत किया जाना स्वागत योग्य है। बूस्टर यूएस एनआईएच अध्ययन है जो यह पता लगाता है कि कोवैक्सीन डेल्टा और अल्फा दोनों रूपों को न्यूट्रैलाईज़ करता है. इस गति को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. कोवोवैक्स , फाइज़र, और जॉनसन एंड जॉनसन को भी जल्द ही अनुमति मिलनी चाहिए. जनसंख्या को देखते हुए भारत को टीकों के पूरे बुफे की जरूरत है.

share & View comments