scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम50 शब्दों में मतराज्यसभा में एक बंटे विपक्ष का मतलब यह भी है कि मोदी भूमि, श्रम कानूनों में सुधार कर सकते हैं

राज्यसभा में एक बंटे विपक्ष का मतलब यह भी है कि मोदी भूमि, श्रम कानूनों में सुधार कर सकते हैं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया

Text Size:

विवादास्पद तीन तलक बिल राज्य सभा में 99-84 से पारित होना दिखाता है कि एनडीए के पास अब इतनी ताक़त है कि वो अपने ध्येय की राह में आने वाली चुनौतीयो को पार कर सकता है. एक बिखरा हुआ और हार माने हुआ विपक्ष कोई चुनौती पेश नहीं कर पा रहा. मोदी सरकार श्रम और भूमि क्षेत्र में ढांचागत सुधार ला सकती है.

कुलदीप सेंगर बीजेपी पर एक धब्बा हैं, उन्नाव किशोरी के साथ एक्सिडेंट यूपी गवर्नेंस पर सवाल खड़े करती है

यूपी की सरकार का उन्नाव रेप पीड़िता के साथ एक्सिडेंट मामले की सीबीआई जांच की मांग करना अच्छा कदम है. जबकि बीजेपी दावा करती है कि संदिग्ध विधायक सेंगर लंबे समय से निलंबित थे, लेकिन अब कुतर्क के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. वह भाजपा पर एक धब्बा हैं. यह घटना यूपी में शासन की गुणवत्ता पर सवाल खडे़ करती है.

share & View comments