राज्य सभा से दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा दिखाता है कि ममता बनर्जी टीएमसी को एकजुट रखने में नाकाम हो रही हैं. चुनावी साल में पार्टी पर लगाए जा रहे उनके आरोप सुविधाजनक लग सकते हैं लेकिन नेताओं का पार्टी से बाहर जाना सत्तारूढ़ दल के भीतर भारी संकट को दिखाता है. सबकी नज़रें अब ममता बनर्जी पर टिकी हैं.
होम50 शब्दों में मतराज्य सभा से दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा, अब सबकी नज़रें ममता बनर्जी पर टिकी हैं
