दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू एक झटके में लिया गया अकल्पनीय फैसला है. काफी कुछ रात के समय लगने वाली प्रतिबंधों की तरह. कोविड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है वैक्सीन और मास्क. सरकार को खानापूर्ति और हाय तौबा मचाने से बेहतर है कि उन्हें यह बताना चाहिए कि वह अस्पतालों का इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसे सुधार रही हैं.