महाराष्ट्र में डांस बार पर प्रतिबंध की तरह, स्पा में यौन शोषण और तस्करी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देश अच्छी मंशा वासे हैं, लेकिन सुविचारित नहीं. ‘क्रॉस-जेंडर मसाज’ पर पूर्ण प्रतिबंध प्रतिगामी है, यह महिलाओं की रोजगार की संभावनाएं प्रभावित करेगा और घटिया संचालकों को अंडरग्राउंड कर देगा. सख्त, गैर-भ्रष्ट रेग्युलेशन महिलाओं की रक्षा करेगा, प्रतिबंध नहीं.
असम और मिजोरम का FIRs वापस लेना राहत देने वाला है, लेकिन दिल्ली को और ज्यादा सक्रिय होना चाहिए
असम और मिजोरम द्वारा FIRs वापस लेना और असम के मंत्रियों का वार्ता के लिए आइजोल जाने की योजना राहत की बात है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर मिजोरम के लिए अघोषित आर्थिक नाकेबंदी को समाप्त कर मदद करनी चाहिए. पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच सीमा विवादों के समाधान खोजने में दिल्ली को ज्यादा सक्रिय होना चाहिए.