scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होम50 शब्दों में मतभारत में कोविड के खराब प्रबंधन का केंद्र बन गई है दिल्ली, CM और LG के बीच राजधानी फंस गई है

भारत में कोविड के खराब प्रबंधन का केंद्र बन गई है दिल्ली, CM और LG के बीच राजधानी फंस गई है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

भारत में कोविड के खराब प्रबंधन का दिल्ली अब केंद्र बन गई है. ये उन शहरों में से माना जाता है जहां देश में सबसे अच्छी मेडिकल सेवा उपलब्ध है. लेकिन एक के बाद एक शीर्ष अस्पताल से ऑक्सीजन की कमी की खबर आ रही है और मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं. सीएम और एलजी के बीच राजधानी फंस गई है.

share & View comments