scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होम50 शब्दों में मतकॉप27 को G20 सदस्यों को जीवाश्म ईंधन में कटौती के लिए याद दिलाने का अधिकार है

कॉप27 को G20 सदस्यों को जीवाश्म ईंधन में कटौती के लिए याद दिलाने का अधिकार है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कॉप27 में  जी20 देशों को जीवाश्म ईंधन में कटौती करने की याद दिलाकर सही सवाल उठाया है. जिसमें विकसित देश सबसे आगे हैं. अमीर देश जलवायु परिवर्तन से नुकसान का भुगतान करने की लंबे समय से जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. कॉप27 को उन्हें हिसाब में रखना चाहिए.

share & View comments