अगर किसी और को नहीं, तो कांग्रेस को कम से कम रघुराम राजन की चेतावनी सुननी चाहिए कि पुरानी पेंशन योजना सरकारों को दिवालिया बना देगी. बुरे विचारों में ओपीएस सबसे बुरे विचारों के करीब है. यह न केवल सरकारी कर्मचारियों के एक छोटे, विशिष्ट वोटबैंक की सेवा करता है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों पर भारी वित्तीय दबाव डालता है.
होम50 शब्दों में मतकांग्रेस को रघुराम राजन की चेतावनी सुननी चाहिए - पुरानी पेंशन योजना सरकारों को कंगाल बना देगी
