हिमाचल में मिली जीत को खराब करती हुई नजर आ रही है कांग्रेस. सीएम पद के लिए दावेदारी करना भारतीय राजनीति में आम बात है. लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ से लेकर पंजाब तक कांग्रेस आलाकमान का हस्तक्षेप सब को मालूम है. विधायकों पर यह फैसला छोड़ देना चाहिए. दिल्ली के वफादार को सत्ता थोपना राजनीतिक अस्थिरता को ही जन्म देगा.
होम50 शब्दों में मतहिमाचल CM चुनने का फैसला कांग्रेस को MLA पर छोड़ना चाहिए, दिल्ली के वफादार को लाना अस्थिरता को जन्म देगा
