नवजोत सिंह सिद्धू के इशारे पर पंजाब के एजी एपीएस देओल को बाहर करना खतरनाक संकेत देता है. कांग्रेस ‘अपवित्रता’ को प्रमुख मुद्दा बनाकर सिद्धू को रूढ़िवादी धार्मिकता से खेलने दे रही है. पार्टी ने इसे 40 साल पहले आजमाया था और पंजाब ने इसकी भारी कीमत चुकाई थी. उस भूल से बस इतना ही सीखा है कि उसे दोहराना है.
होम50 शब्दों में मतकांग्रेस पंजाब में 40 साल पुरानी गलती दोहरा रही है, AG, APS देओल की बर्खास्तगी ख़तरनाक संकेत
