scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मत'जितनी आबादी, उतना हक', कांग्रेस का कांशीराम के नारे को दोहराना उसकी राजनीतिक कल्पना को दर्शाता है

‘जितनी आबादी, उतना हक’, कांग्रेस का कांशीराम के नारे को दोहराना उसकी राजनीतिक कल्पना को दर्शाता है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

राहुल गांधी का ‘जितनी आबादी, उतना हक’ नारा आत्मघाती है. नीतिगत अनिवार्यताओं के लिए जाति जनगणना एक बुराई हो सकती है लेकिन अधिकारों को जनसंख्या से जोड़ना एक खतरनाक बहुसंख्यकवादी विचार है. कांशीराम का जनसंख्या आधारित भागीदारी का नारा एक अलग सामाजिक-राजनीतिक परिवेश में था. कांग्रेस द्वारा आज इसे दोहराना राजनीतिक कल्पना के दिवालियेपन को उजागर करता है.