आखिरकार कांग्रेस विरोध में सड़कों पर उतरी. लेकिन भाजपा प्रवक्ता के बयानों के खिलाफ नहीं, जिसके कारण राजनयिक शर्मिंदगी हुई; भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ के खिलाफ नहीं; बढ़ती कीमतों के खिलाफ नहीं. बल्कि, यह गांधी को तलब करने की वजह से ईडी के खिलाफ है. वंशवाद के प्रति इसी तरह का पूर्वाग्रह बता देता है कि पार्टी के साथ क्या गलत है.
होम50 शब्दों में मतसमन किए जाने पर ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन दिखाता है कि पार्टी के साथ क्या गड़बड़ है
