scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होम50 शब्दों में मतवन नेशन, वन एड्रेस से समय की बचत होगी, सेवाओं की कुशलता और गिग-इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा

वन नेशन, वन एड्रेस से समय की बचत होगी, सेवाओं की कुशलता और गिग-इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

मंत्री परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वन नेशन, वन एड्रेस’ का प्रस्ताव सही समय पर दिया है. नॉन-डिस्क्रीप्ट पता ढूंढने में लोगों के रोजाना घंटों खराब होते हैं. इससे सार्वजनिक और निजी सेवाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सकेगा और नौकरी के भी अवसर पैदा होंगे जैसा कि डिजिटल मैप्स और जीपीएस आधारित सिस्टम हैं.

कांग्रेस बिना पतवार के विपत्ति से घिरी दिख रही है, गांधी परिवार को वरिष्ठ नेताओं की चिंता पर गौर करना चाहिए

कांग्रेस हाई कमांड का पार्टी के समक्ष आए संकट को न स्वीकारना और उसका हल न ढ़ूंढ़ना अतार्किक और अबूझ पहेली जैसी नज़र आती है. पार्टी बिना पतवार के और विपत्ति से घिरी दिख रही है. वरिष्ठ नेता आपदा बटन दबा कर ठीक ही कर रहे हैं. गांधी परिवार को उनकी तर्कपूर्ण बातों को सुनना चाहिए न की हमेशा स्थिति का फायदा उठाने वाले नेताओं को इन आवाज़ों को चुप कराने के लिए इस्तेमाल करें.

share & View comments