scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम50 शब्दों में मतCJI रमन्ना ने भारतीय पुलिस व्यवस्था के काले सच को उजागर कर दिया, अधिकारियों को अपनी शपथ नहीं भूलनी चाहिए

CJI रमन्ना ने भारतीय पुलिस व्यवस्था के काले सच को उजागर कर दिया, अधिकारियों को अपनी शपथ नहीं भूलनी चाहिए

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

सत्ता में बैठे नेताओं के विरोधियों को अधिकारी निशाना बनाते हैं, यह कहकर प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने भारतीय पुलिस व्यवस्था के काले सच को सामने ला दिया. कानून के शासन के बजाए शासकों का कानून एक मुहावरा बनता जा रहा है. इसका जवाब इसी में है कि ये कभी न भूलें कि पुलिस की शपथ की निष्ठा संविधान के प्रति है.

share & View comments