scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम50 शब्दों में मतकर्नाटक की पाठ्यपुस्तकों से टीपू सुल्तान को न हटाएं, छात्रों को उनकी मिली-जुली विरासत को पढ़ने दें

कर्नाटक की पाठ्यपुस्तकों से टीपू सुल्तान को न हटाएं, छात्रों को उनकी मिली-जुली विरासत को पढ़ने दें

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

कर्नाटक सरकार का टीपू सुल्तान को स्कूल की पाठ्यपुस्तकों से हटाने का विचार बेतुका है. बजाय इसके, छात्र बहादुर मैसूर शासक के बारे में बारीक समझ के हकदार हैं, जिसने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, लेकिन धर्म पर उनकी मिली-जुली विरासत थी. भाजपा के सीएम येदियुरप्पा को शासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि विभाजनकारी मुद्दों ज्यादा दिन नहीं टिकते.

केंद्र, राज्य दिल्ली प्रदूषण पर एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराना बंद कर आपात मोड में खतरे से लड़ें

दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली का 35 प्रतिशत योगदान है. दिवाली के दो दिन बाद प्रदूषण ने यह साबित कर दिया है कि पंजाब और हरियाणा इस समस्या से निपटने में विफल साबित हुए हैं और एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप कर रहे हैं. लाखों लोगों के फेफड़े राजनीतिक खेल खेलने के लिए नहीं हैं. केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर इससे आपातकालीन मोड में लड़ना चाहिए.

 

 

share & View comments