एक्टर अक्षय कुमार ने माना है कि वो कैनेडियाई नागरिक हैं. वो फिर भी भारत से बहुत प्यार कर सकते हैं. पर उनको एक अच्छा कैनेडियाई देशभक्त होना चाहिए और भारतीयों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाना छोड़ देना चाहिए. ये कुछ ज़्यादा ही हो गया कि एक कैनेडियाई सेना की वर्दी में ‘देश की मिट्टी’ पर भाषण दे.
चुनाव आयोग का मोदी को क्लीन चिट आपातकाल के पहले के एक ऐतिहासिक कार्टून की याद दिलाता है
जिस फूर्ति से भारत का चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के लिए क्लीन चिट छाप रहा है वो शर्मसार करने वाला है. ये हमें अबु अब्राहिम के आपातकाल के पहले के उस ऐतिहासिक कार्टून की याद दिलाता है जिसमें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अहमद एक बाथ टब में है और एक ऑर्डिनेंस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो जब तक नहा रहे हैं क्या बाकी अध्यादेश रोके जा सकते हैं.