scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होम50 शब्दों में मतपिंक शराब की दुकानों के विरोध में बीजेपी सांसद के तर्क गहरे महिलाद्वेष को दर्शाते हैं

पिंक शराब की दुकानों के विरोध में बीजेपी सांसद के तर्क गहरे महिलाद्वेष को दर्शाते हैं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

दिल्ली में पिंक शराब की दुकानों का विरोध करने के लिए बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने अजीबोगरीब दलीलें दीं हैं. नशे में धुत महिलाओं के गटर में गिरने और घर पर पतियों को मारने का उनका डर महिलाद्वेष की गहरी जड़ों को दर्शाता है.
जैसे नशे में धुत्त पुरुषों का यह सब करना ठीक है! जनप्रतिनिधियों के बीच लैंगिक पूर्वाग्रह चिंता का विषय है.

पीएम इमरान खान की PKR300 बिलियन की छूट पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को और बर्बाद करेगी

ईंधन और बिजली की लागत पर सब्सिडी देने के लिए पीएम इमरान खान के पीकेआर 300 बिलियन की छूट से वोट जीते जा सकते हैं – लेकिन यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को और बर्बाद कर देगा. यह ऊर्जा क्षेत्र के सुधारों को कमजोर करेगा और देश की आईएमएफ की मदद को पटरी से उतार देगा. गैर-जिम्मेदार लोकलुभानवाद ने पाकिस्तान को गड्ढे में डाला और इसके नेता इसे गहरा करने से खुद को नहीं रोक पाए.

 

 

share & View comments