scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होम50 शब्दों में मतकोरोनावायरस को जीने का अधिकार बताना भाजपा नेताओं की निर्लज्ज आक्रामकता को दिखाता है

कोरोनावायरस को जीने का अधिकार बताना भाजपा नेताओं की निर्लज्ज आक्रामकता को दिखाता है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

कोरोनावायरस को भी जीने का अधिकार है, वैक्सीन की कमी पर खुद को फांसी पर लटका लें, या फिर वैक्सीन के मामलों पर राज्यों को रिअलिस्टिक होना चाहिए, जैसे अपने ज्ञान के मोती से भाजपा के नेता और मंत्रीगण हमें बख्श दें. पछतावा होना एक बात है लेकिन पीड़ा और मौत के इस दौर में ऐसी ओछी बातें बोलना निर्लज्जता है.


यह भी पढ़ें: स्टालिन कोविड पर राजनीतिक सहमति बनाने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं, दूसरे भी सीख सकते हैं


 

share & View comments