scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होम50 शब्दों में मतसांसद निधि ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और इसकी खराब तरीके से निगरानी हुई है, कोविड-19 फंड में इसको देना अच्छा कदम है

सांसद निधि ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और इसकी खराब तरीके से निगरानी हुई है, कोविड-19 फंड में इसको देना अच्छा कदम है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

कोविड-19 संकट के लिए समेकित निधि में पैसा निकालने के लिए सांसद निधि का निलंबन दो साल के लिए अच्छा कदम है. सांसद निधि एक त्रुटिपूर्ण विचार था जिसने संस्थागत भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित किया. खराब तरीके से इसकी निगरानी की गई और इससे एक अनावश्यक समानांतर नौकरशाही का निर्माण हुआ है.

भाजपा के पास 40 साल की उम्र में गर्व करने की वजह है, लेकिन क्या यह वास्तव में भारतीय या सिर्फ हिंदू बहुसंख्यक पार्टी है

भाजपा के पास 40 साल की उम्र में गर्व करने की वजह है. हिंदी भाषी ब्राह्मण-बनिया पार्टी से लेकर बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय पार्टी सदस्यता वाली जाति-तटस्थ पार्टी बनी है. भाजपा लंबा सफर तय कर चुकी है. इसे आत्मनिरीक्षण भी करना होगा. क्या यह वास्तव में भारतीय या सिर्फ हिंदू पार्टी है? मोदी कल्ट से परे इसकी सोच और नेतृत्व क्या है?

share & View comments