scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होम50 शब्दों में मतसत्ता-विरोधी लहर से निपटने के लिए राज्यों में BJP द्वारा CMs को बदलना शासन की कमी को दिखाता है

सत्ता-विरोधी लहर से निपटने के लिए राज्यों में BJP द्वारा CMs को बदलना शासन की कमी को दिखाता है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

राज्यों में शासन के संकट का तुरंत हल निकालने की भाजपा कोशिश कर रही है. सत्ता-विरोधी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्रियों को बदलना भले चतुर राजनीति हो सकती है लेकिन ये सिर्फ कुछेक मतदाताओं को ही लुभाएगी. छह महीने के भीतर 5 मुख्यमंत्रियों को बदलना राज्यों में शासन की कमी को दिखाता है. पार्टी द्वारा नेता को चुनने में ही शायद असल दिक्कत है.

share & View comments