scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होम50 शब्दों में मतअर्नब पर SC का निर्णय सही, लेकिन न्यायपालिका को स्वतंत्रता की अन्य दलीलों को अलग तरीके से ट्रीट नहीं करना चाहिए

अर्नब पर SC का निर्णय सही, लेकिन न्यायपालिका को स्वतंत्रता की अन्य दलीलों को अलग तरीके से ट्रीट नहीं करना चाहिए

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी पर सही फैसला लिया है. इस बात भी जोर देना उचित है कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करना न्यायपालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी है. न्यायपालिका बाकि दलीलों की अपील पर अलग-अलग तरीके की सोच क्यों रखती है, अक्सर अन्य दलीलों पर स्थगन पर स्थगन दिए जाते हैं ? स्वतंत्रता के साथ-साथ कानून में सबको बराबर की नज़र से देखा जाना चाहिए.

MODI-SHAH की BJP का मार्च जारी, बिहार के परिणाम खुशी देने वाले हैं लेकिन आगाह कर रहे हैं

बिहार और उपचुनावों के परिणाम दर्शाते हैं कि मोदी-शाह की भाजपा का मार्च जारी है. यहां तक कि महामारी, लॉकडाउन और बेरोजगारी का तूफान इसकी किस्मत में सेंध नहीं लगा पाया. बिहार ने यह भी दिखाया कि तेजस्वी यादव का एक मजबूत अभियान एनडीए को कैसे डरा सकता है. मोदी के करिश्मे और मतदाताओं की आकांक्षाओं को ग्रांटेड नहीं लिया जा सकता है.

share & View comments