scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतशराबबंदी कानून में संशोधन का बिहार सरकार का कदम काफी देर से है, अवैध शराब की त्रासदी इसकी विफलता दिखाती है

शराबबंदी कानून में संशोधन का बिहार सरकार का कदम काफी देर से है, अवैध शराब की त्रासदी इसकी विफलता दिखाती है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

तर्कहीन और कठोर दंड प्रावधानों को कम करने के लिए बिहार शराबबंदी कानून में संशोधन के लिए नीतीश कुमार सरकार का कदम काफी देरी से है. बार-बार अवैध शराब की त्रासदियों ने इस कानून की विफलता को उजागर किया, जबकि अदालतें जमानत के आवेदनों के साथ घुट रही थीं, इसकी मनमानी को रेखांकित किया. कुमार को अपने नुकासान में कम करने चाहिए और एक असफल कानून में राजनीतिक पूंजी निवेश बंद कर देना चाहिए.

 

share & View comments